अंग्रेज़ो भारत छोडो आंदोलन दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी का किया सम्मान

Aug 10, 2020 - 02:34
 0
अंग्रेज़ो भारत छोडो आंदोलन दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी का किया सम्मान

बयाना भरतपुर

बयाना 09 अगस्त। अंग्रेजो भारत छोडों आंदोलन दिवस के अवसर पर रविवार को कस्बा निवासी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी गोपालराम भावरा का उनके निवास पर प्रशासन की ओर से साफा व फूलमाला पहनाकर और शाल ओढाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता भूराभगत सहित कई शिक्षक व कर्मचारी आदि भी मौजूद रहे। स्वतंत्रता सेनानी भावरा ने भी आजादी आंदोलन के स्मरण साझा करते हुए उपस्थित लोगों से सत्ता की चाटुकारिता के बजाए सत्य व सिद्धांत और परोपकर के मार्ग पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि आजादी के सिपाहियों ने सत्य व अहिंसा के बूते लम्बा संघर्ष कर देश की आजादी की लडाई जीती थी। अगर वह अंग्रेजी शासकों की चाटुकारिता करते तो देश आजाद नही हो पाता। 

उन्होनें कहा कि भौतिकता की चकाचैंध में जिस तरह लोगों में सच कहने की हिम्मत कम हो रही है। वैसे ही सच सुनने की भी आदत खत्म हो रही है। जिसके परिणाम काफी खराब हो सकते है। अंग्रेजो भारत छोडो दिवस के अवसर पर इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भी स्वतंत्रता सेनानी गोपालराम भावरा का उनके निवास पर साफा पहनाकर व शाल ओढाकर सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान शहर मंडल अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, महामंत्री डाॅ.सुधीर भटनागर, अमित, लोचन, शुभम आदि भी मौजूद रहे।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow