खेत मे रखे पशुचारे व ईधन में आग लगाई, पुलिस व फायरविग्रेड भी पहूंचे

Sep 28, 2020 - 02:19
 0
खेत मे रखे पशुचारे व ईधन में आग लगाई, पुलिस व फायरविग्रेड  भी पहूंचे

बयाना भरतपुर

बयाना 27 सितम्बर। बयाना उपखंड के गांव नगला कुरवारिया में एक खेत को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के चलते खेत में रखे पषु चारे व ईधन में एक पक्ष के लोगों ने आग लगा दी।  आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में भगदड मच गई। सूुचना पाकर मौके पर बयाना से फायरबिग्रेड व पुलिस चैकी खेरियामोड से पुलिस भी पहूंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। चैकी प्रभारी दिनेषचंद के अनुसार गांव नगला कुरवारिया निवासी लाखनसिंह व सुरेन्द्रसिंह और गांव संतोकपुरा निवासी पूरनसिंह के बीच खेत को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर खेत मे रखे पषु चारे व ईधन में आग लगा देने के आरोप लगाए है। इस आग में करीव एक ट्राली पषु चारा व काफी ईधन जलकर खाक हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही कराया जा सका है।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow