रोटरी क्लब द्वारा नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर में हुए 91 ऑपरेशन

Feb 12, 2024 - 18:12
 0
रोटरी क्लब द्वारा नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर में हुए 91 ऑपरेशन
रोटरी क्लब द्वारा नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर में हुए 91 ऑपरेशन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रोटरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर का समापन उद्योगपति एवं समाजसेवी दीपक बंसल के मुख्य आतिथ्य में तथा पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष नारायण सिंह मिंडकिया ने कैम्प की तीन दिन की गतिविधियों से तथा क्लब द्वारा आगामी दिनों में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के सहयोग द्वारा आयोजित होने वाले कृत्रिम हाथ लगाने वाले शिविर से अवगत कराया। साथ ही नेत्र ज्योति से लाभान्वित हुए लोगों से तीन दिनों के अनुभव जानने का प्रयास किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता जिलोवा द्वारा 91 सफल आपरेशन कर लाभार्थियों की अच्छी तरह जांच कर बताया कि आपको धूल, धूप और धुंए आदि से बचना है, आंखें मसलनी नहीं है। दिन में काला चश्मा लगाना है और सोते समय चश्मा उतार देना है। साथ ही दी गई दवाइयों के लेने का तरीका भी बताया। मुख्य अतिथि बंसल एवं उनके सुपुत्र उत्कर्ष बंसल ने जिलोवा हॉस्पिटल और क्लब की पूरी टीम की सेवा भावना की प्रसंशा की। समारोह अध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत ने रोटरी क्लब की टीम के सेवा के जज्बों की तारीफ करते हुए क्लब को साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बताया। सचिव अब्दुल गफ्फार बेहलिम ने पधारे हुए अतिथियों तथा बाड़ा मालिक असलम गजधर का आभार व्यक्त किया। पूर्व असिस्टेंट गवर्नर ए.क्यू. कुरैशी, नितेश जैन, अब्दुल अजीज गहलोत, समाजसेवी गंगाराम मेघवाल, ठाकुर मोहन सिंह आदि ने सम्बोधित किया। क्लब द्वारा मुख्य अतिथि बंसल, डॉक्टर जिलोवा को स्मृति चिन्ह और हॉस्पिटल की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर कैलाश टांक, महमूद हसन सिसोदिया, एडवोकेट सिकन्दर खान, अब्दुल कय्यूम भाटी, विक्रम सिंह जूसरी, कमल काकाणी, जाकिर हुसैन, मुगैयर आलम गैसावत, मिथलेश शर्मा, नरेन्द्र सोलंकी, सिकन्दर सिसोदिया, दिनेश शर्मा आदि रोटेरियन उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है