गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 7 माह बाद हुई साधारण सभा की बैठक में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एवं अधिकारियों के नही होने पर हुआ हंगामा

गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सभागार में सात माह पश्चात साधारण सभा की बैठक का आयोजन 2 बजे से 4 बजे तक किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने की। साधारण सभा का सत्र हंगामैदार रहा जिसमें पंचायत समिति सदस्यों सहित सरपंचों के द्वारा पंचायत समिति स्तर पर कार्य नहीं होने का हवाला देते हुए विरोध दर्ज कराया गया। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि यहां केवल बुलाकर साइन करवा कर उन्हें वापस भेज दिया जाता है कार्य विगत दो वर्ष में एक भी नहीं हुआ।
जिसमें रामबास वार्ड 14 से जनप्रतिनिधि यशीबाला सैनी के द्वारा जब रामबास ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर सवाल कहा कर गया तो अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचरण मीणा के द्वारा उनसे वहां जाकर स्थिति देखने की बात कही तो बैठक के बाद पंचायत समिति परिसर में अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचरण मीणा एवं विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की गई।
साधरण सभा में जिस भूमि को लेकर पंचायत समिति सदस्य यशीबाला के द्वारा शिकायत की जा रही थी वह गैर मुमकिन बगीची है और उसके साथ ही लगने वाली भूमि अन्य सरकारी विभागों या लोक संस्थाओं द्वारा आधारित भुमि है जिसको लेकर विगत 1 वर्ष से रामबास ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा जनसुनवाई से लेकर जिला कलेक्टर तक को शिकायत की गई थी और रामबास जनप्रतिनिधि के द्वारा इसकी स्थिति जानने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन अतिरिक्त विकास अधिकारी के द्वारा बातों को घूमा कर उन्हें बैठा दिया गया।
वहीं मोलिया सरपंच एवं इटेडा पंचायत समिति सदस्य के द्वारा उनके क्षेत्र के लगने वाले अधिकारियों के बैठक में नहीं आने पर सवाल उठाए उनका कहना था की बैठक में कभी भी उसे क्षेत्र के कर्मचारी मौजूद नहीं रहते जिस कारण से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पता है गौरतलब की इन ग्राम पंचायत के उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ है और पंचायत समिति गोविंदगढ़ है जिससे कि उन्हें समस्या उत्पन्न हो रही है।
बच्चू सिंह मीणा विकास अधिकारी गोविंदगढ़ का कहना है कि:- मोलिया सरपंच एवं इटेडा पंचायत समिति सदस्य के द्वारा जो समस्याएं बताई गई हैं उन्हें उपखंड अधिकारी को नोट कर दिया जाएगा और जल्दी समस्या का समाधान होने की उम्मीद है वही पंचायत समिति सदस्य यशीबाला का जो आरोप है कि उनकी समस्या नहीं सुनी गई और अतिरिक्त विकास अधिकारी के द्वारा उन्हें नहीं बोलने दिया गया उनका ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था उनका केवल यही कहना था कि अगर आप नहीं बोल पा रहे तो अपनी शिकायत लिखित में दे दें -
यशीबाला सैनी पंचायत समिति सदस्य का कहना है कि:-आज जो बैठक हुई तो मैंने कुछ बोलने लगी तो अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचरण मीणा ने मुझे दवाब देकर बोलने नही दिया गया । मेने अपनी समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि समस्या को पहले देखो क्या है आपने देखा था क्या वहां जाकर तो मैने कहा कि देखा तो नही है लेकिन मुझे गांव बस्ती की समस्याएं लिखकर दी है तो वहीँ मैं बता रही हूं तो मुझे इस पर बोलने नही दिया गया। जो कि रामबास ग्राम पंचायत में सरपंच ओर भूमाफियाओं के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही नही होने को लेकर थी। -






