असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नही करने से पुलिस पर लगाए निष्क्रिय होने के आरोप, सर्व समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर थानेदार के स्थानांतरण सहित रखी 5 मांगे
कस्बा वैर के सर्व समाज के लोगों ने एकत्रित होकर कस्बे में आए दिन असामाजिक तत्व व मनचले युवकों द्वारा की जा रही हरकतों से परेशान होकर शांति मैरिज होम में बैठक रखी। जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नही किए जाने पर आक्रोश जताया।सर्व समाज के लोगों ने थानेदार का स्थानांतरण सहित 5 सूत्रीय मांगपत्र उपखंडाधिकारी कार्यालय में सौपा। जिसमें तीन दिन में प्रशासन से कार्यवाही किए जाने की मांग रखी है।
उपखंडाधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया है कि कस्बे में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल पूरी तरह खराब कर रखा है। थानेदार को अपना बताकर लोगों को डराने धमकाने का भी काम कर रहे हैं। जिन पर रोकथाम लगाने में प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय है। कस्बे के लोगों ने पांच मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें भुसावर गेट पर संचालित शराब के ठेका को हटवाने,भुसावर गेट पर नगर पालिका प्रवेश कर नाका व अखाड़े पर ऐसे असामाजिक लोगों का जमाबड़ा अधिक रहता है।जिनको हटवाने की मांग की है। स्कूल कॉलेज जाते समय लड़कियों के साथ छेड़छाड़ व विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं हो रही है। गांव के असामाजिक तत्व कस्बे में इन ठिकानों पर रहते है ।जो रात्रि घरों में घुसकर महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं भी सामने आई है।जिनको रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय रहा है।जिस पर थानेदार का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय