गोविंदगढ़: गुमशुदा विवाहिता परिजनों को युवक के साथ मिली, युवक के साथ परिजनों ने की मारपीट 7- 8 लोग गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर)
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में युवक के साथ बेहरमी से मारपीट की घटना की सूचना पर पुलिस ने 7 से 8 लोगों को शांति भंग में किया गिरफ्तार । मामला विवाहिता की गुमशुदगी का निकाला जिसमें युवक और विवाहिता को परिजनों को MIA थाना क्षेत्र से मिले थे। विवाहिता के दो बच्चे हैं और 2013 में विवाहिता की शादी हुई थी।
मामला गांव इंदपुर में विवाहिता की गुमशुदगी की है जो कि 13 जुलाई को नसवारी चौकी पर दर्ज हुआ। विवाहिता के परिजन विवाहिता को विभिन्न स्थानों पर ढूंढ रहे थे जो की अलवर के MIA थाना क्षेत्र में मिलने पर परिजन युवक युवती को वहां से उठा ले गए और तिलवाड़ के समीप युवक के साथ बहरमी से मारपीट कर दी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और तत्काल गोविंदगढ़ थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ पहुंचाया वहीं 7 से 8 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।
हेडकॉस्टेबल रमेश ने बताया कि सवेरे फोन पर सूचना मिली कि 8-10 लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं मौके पर पहुंचे तो एक युवक जिसका नाम बलवन्त सिंह पुत्र भगवान सिंह जाति सैनी उम्र 23 वर्ष निवासी मुड़िया मौजपुर थाना लक्ष्मणगढ़ होना बताया जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया इस घटना में करीबन साथ से आठ लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है वहां पर पता चला कि 13 जुलाई को एक लड़की कविता सैनी की गुमशुदगी का मामला गोविंदगढ़ थाने में दर्ज हुआ था उसे मामले में युवक के साथ मारपीट की गई है।