दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडावर में कैंप का हुआ आयोजन, 43 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र
खैरथल-तिजारा, 18 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला द्वारा किए गए जिला नवाचार सशक्त खैरथल-तिजारा अभियान के प्रथम चरण में हुए सर्वे में चिन्हित किए गए दिव्यांगों का द्वितीय चरण में शिविर के माध्यम से नवीन चिकित्सकीय प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार मुंडावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आज कुल 43 दिव्यांग जनों का 40% से अधिक विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए एवं 27 दिव्यांग जनों को रेफर किया गया। पिछले दो दिनों में मुंडावर शिविर में 118 दिव्यांग को मिला प्रमाण पत्र। 20 जुलाई तक मुंडावर में ही जारी रहेंगा कैंप।
नोडल अधिकारी जिला परिवीक्ष एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि 6 सदस्य टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगढ़ बास में दिव्यांग जनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किए। उन्होंने बताया कि चिन्हित कुल 172 दिव्यांग जनों में से शिविर में 40% से अधिक विकलांग कुल 43 दिव्यांग जनों का प्रमाण पत्र बनाया गया तथा शेष प्रशिक्षण में अपात्र रहे। उन्होंने बताया कि शिविर के आयोजन में ऐसे पात्र व्यक्ति भी आ रहे हैं जिनका प्रमाण पत्र किसी न किसी व्यवधान के कारण नहीं बन पाया सारी सुविधाएं एक शिविर में होने से ऐसे लोगों का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।