द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस ,रंगारंग कार्यक्रम में दी प्रस्तुतियां
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महवा में 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस आजादी के शुभ अवसर के साथ बोहरा परिवार और हम सब के परम आदरणीय दादा जी पूर्व विधायक महवा, स्वर्गीय श्री विश्वंभर दयाल बोहरा जी के सपनों की उड़ान को पंख देते हुए आपके अपने विद्यालय द बोहराज ग्लोबल स्कूल के 18 वर्ष सफलता पूर्ण होने की खुशी के साथ शानदार प्रस्तुति आपके अपने द बौहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गयी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में कई अन्य विद्यालयों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें प्रमुख पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में द बोहरा ग्लोबल स्कूल महुवा के विद्यार्थियों ने भी अपनी छाप छोड़ी। इस भव्य आयोजन ने न केवल देश भक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस की भावना को जीवित किया, बल्कि विभिन्न विद्यालयों के बीच सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा दिया गया।
आज 18 साल की इस यात्रा को, हम सबने मिलकर मनाया,
शिक्षा का यह दीप जलाएंगे, हर दिल में स्नेह बिखेरते रहेंगे।
दादाजी की अमूल्य विरासत को, हम सब गर्व से निभाएंगे,
यह विद्यालय हमेशा चमकता रहेगा, हर भविष्य के सितारे की तरह।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा , सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी सभी शाखाओ के प्रिंसिपल ओपी राजेश पुनीत पांडेय ,कॉर्डिनेटर श्वेता नेगी, विषय विभाग अध्यक्ष मोहन अवस्थी, , अवनीश गिरवर, और मनोज,जितेंद्र बालवाटिका की सभी अध्यापिकाऐ पदमा, सोनल, रेखा,शिवानी मुस्कान महरूम अंजलि वर्षा ,भूपेन्द्र सुरेंद्र, सुंदर,अंशुल, जानवी शर्मा पीटीआई सुरेंद्र ,भूपेन्द्र सभी विद्यालय परिवार के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।