बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, कॉलोनियों की सड़कें जलमग्न
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में लगातार दो दिन हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। जलभराव की वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसा ही हाल रूपवास में देखने को मिल रहा जहां कई कॉलोनियों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। हालांकि नगर पालिका मोटर लगाकर पानी निकासी करवा रहा है। रूपवास नगर पालिका वार्ड 18 के पार्षद भगवान सिंह चाहर ने बताया कि कस्बे की गंगा मंदिर कॉलोनी, बरखंडेश्वर कॉलोनी, पंजाब नेशनल बैंक के पास बारिश का पानी जमा है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी आ रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। लोग घरेलू सामान लेने के लिए घरों से नहीं निकल पा रहे। कॉलोनियों में पानी निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि नगर पालिका पानी निकासी के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं करता। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। हालांकि नगर पालिका ने कॉलोनियों से पानी निकालने के लिए मोटर लगा दी है।