विद्यालय गेट के सामने स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग को लेकर प्रधानाचार्य ने लिखा पत्र
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्थानीय विद्यालय के मुख्य गेट के सामने बड़ा ब्रेकर लगवाने के संबंध में उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को पत्र प्रेषित कर बताया कि स्थानीय विद्यालय के मुख्य गेट के सामने स्टेट हाईवे निकल रहा है। जिस पर हल्के एवं बाहरी वाहनों का आवागमन तेज गति से जारी रहता है। मुख्य गेट के पास विद्यालय के सामने ही वाहनों को खड़ा करते हैं। इस कारण से दुर्घटनाएं होने की हर समय संभावना बनी रहती है। कई बार छोटे बच्चों के साथ दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। प्रधानाचार्य ने मुख्य गेट के सामने स्पीड ब्रेकर लगवाए जाने की मांग पत्र प्रेषित कर की है।
- कमलेश जैन