एक पत्रकार के लिए सच की खोज और उसका खुलासा, जोखिम भरा,अवैध गतिविधियों को उजागर करने पर गई एक पत्रकार की जान

Jan 10, 2025 - 17:36
 0
एक पत्रकार के लिए सच की खोज और उसका खुलासा, जोखिम भरा,अवैध गतिविधियों को उजागर करने पर  गई एक पत्रकार की जान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन 

देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की घटना से एक बार फिर यही साबित हुआ है कि व्यवस्थागत पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था के तमाम दावों के बावजूद आज भी अवैध गतिविधियों को उजागर करना और दुनिया को सच बताना जोखिम का काम है। एक कमजोर पृष्ठभूमि वाले परिवार से निकले मुकेश चंद्राकर ने पत्रकारिता का पेशा चुना और कई बार खबरों के लिए जोखिम उठाते रहे। 
परन्तु उनका यही साहस शायद कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा था। एक जनवरी की रात से वह लापता थे ,और बाद उनका शव एक ठेकेदार के परिसर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। पोस्टमार्टम से पता चला कि उनकी बड़ी बर्बरता से हत्या की गई थी। अब हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक, इस हत्या का संबंध सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार से जुड़ी उस खबर से है, जिसमें उन्होंने मुख्य आरोपी ठेकेदार को कठघरे में खड़ा किया गया था। इस प्रकरण से साफ है कि देश में दूरदराज के इलाकों में सच की खोज और उसका खुलासा किस स्तर तक एक जोखिम भरा काम हो चुका है। सवाल है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है कि कोई ठेकेदार बिना किसी बाधा के अपनी भ्रष्ट गतिविधियां चलाता है ।और उसे किसी तरह की कानूनी रोकटोक का सामना नहीं करना पड़ता। यही नहीं, सच के लिए जोखिम उठाने वाले एक पत्रकार की हत्या कर दी जाती है । 
स्पष्ट है कि यह एक ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के ढीले-ढाले रवैये का सूचक है, तो दूसरी ओर राज्य की कानून-व्यवस्था की लाचारगी का भी सबूत है। कि निर्ममता से पत्रकार की हत्या करने वालों को किसी का खौफ नहीं था। 
बीजापुर की यह घटना बताती है कि छोटे कस्बों , ग्रामीण क्षेत्रों में खबरें निकालने के काम में जुटे पत्रकारों पर हर समय किस स्तर का खतरा मंडराता रहता है। सरकार की लाचारगी और कानून-व्यवस्था के खोखलेपन का आलम यह है कि वह न तो भ्रष्ट और आपराधिक तत्त्वों पर नकेल कस पाती है और न ही उनकी गतिविधियों को दुनिया के सामने लाने वाले पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करा पाती है। 
पत्रकार किस तरह के जोख़िम भरे वातावरण में काम कर रहे हैं यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
पत्रकार संगठन  दिवंगत पत्रकार को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। और पुनः पुरजोर स्वर में मांग करता है। देश एवं प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................