राजगढ महिला चिकित्सालय मे अन्नपूर्णा रसोई का लोकार्पण

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के राजगढ महिला चिकित्सालय परिसर मे नगरपालिका मंडल द्वारा निर्मित अन्नपूर्णा रसोई घर का लोकार्पण भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे लोकार्पण हुआ , इनके साथ मे नपा अध्यक्ष सतीश दुहारिया भी मौजूद रहे।
राजगढ नपा ईओ जगदीश खीचड ने मिडिया को बताया कि इस नवनिर्मित अन्नपूर्णा रसोई घर मे आमजन को मात्र 8 रुपए मे ही भरपेट घर के जैसा भोजन मिलेगा जिससे अब कोई भी व्यक्ति भूखा नही सो सकेगा क्योंकि 8 रूपये मे आमजन को भरपेट भोजन घर के जैसा ही मिलेगा जिसे कोई भी वहन कर सकता है।
इस दौरान इस मुख्य अतिथी बन्नाराम मीना व सतीश दुहारिया सहित समस्त नपा पार्षद व भाजपा कार्यकर्ताओ सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






