राजेश्वरी कैला माता करौली के लिए पदयात्रा हुई रवाना

वैर (भरतपुर/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर की पुरानी अनाज मंडी से आज प्रातः 5.00 बजे राजेश्वरी कैला माता करौली के लिए पैदल पद यात्रा डीजे साउण्ड के साथ रवाना हुई। पैदल यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व माता रानी का भव्य मंडप गत रात्रि को पिकअप गाडी में सजाया गया। पदयात्रा रवाना होने से पूर्व माता रानी की आरती व प्रसाद वितरण कर एवं माता रानी के जयघोष लगाकर पदयात्रा रवाना हुई। माता रानी के जयघोषों से एवं डीजे साउण्ड पर बजने वाले माता रानी के गानों एवं लांगुरिया भजनों से कस्वा का वातावरण भक्तिमय हो गया। पदयात्री गोविन्द सिंघल उर्फ मौनू सिंघल एवं प्रियांशु अग्रवाल ने बताया कि पदयात्रा पुरानी अनाज मंडी से प्रारंभ होकर मैनमार्केट, चांदनी चौक होती हुई श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज मंदिर पर दर्शन करते हुए किला रोड नया बस स्टैंड होकर रायपुर ,हाथौडी, वल्लभगढ़,तालचिडी होती हुई बाबू महाराज के मन्दिर पर पहला विश्राम कर एवं अल्पाहार लेकर दूसरा रात्रि विश्राम हिण्डौन पर करेंगे तीसरा विश्राम गुडला पर एवं चौथा विश्राम करौली नर्सरी पर करते हुए दिनांक 25.3.2025 मंगलवार को राजेश्वरी कैला माता करौली के दरबार में पहुंचेगी। पदयात्रा में करीब 20-25 लोगों शामिल हैं।






