विश्व शांति के लिए नौ तपा तपस्या में लीन अत्यधिक तापमान व लू में तपस्या

बहरोड (मयंक जोशीला) कैरो वाले महादेव मंदिर चतरपुरा धाम पर संत दीपाई नाथ महाराज अत्यधिक तापमान व लू के मौसम में तपस्या में लीन विश्व शांति के लिए नौ तपा तपस्या में लीन 7 मई बुधवार से 15 मई गुरुवार तक अपनी तपस्या में लीन रहेंगे। आपको बता दे गर्मी व लू के इस भीषण मौसम में 9 दिन तपस्या में लीन संत दीपाई नाथ महाराज चतरपुरा रहेंगे। संत दीपाई नाथ महाराज पिछले साल भी भीषण गर्मी व लू में 21 दिन तपस्या कर चुके है। श्रद्धा और आस्था का प्रतीक नौ तपा तपस्या मानी जाती है। संत दीपाई नाथ महाराज का कहना है कि वे विश्व शांति के लिए 9 दिन की तपस्या में लीन है। मंदिर सेवकों व ग्रामीणों ने बताया कि नौ तपा तपस्या पूर्ण होने पर मंदिर धाम 16 मई शुक्रवार सुबह 11.15 बजे से प्रसादी (भंडारे ) का आयोजन एवम दोपहर 1.15 बजे से हरियाणा के मशहूर गायक कलाकार नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे।
देखने वाली बात तो यह है एक ओर पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी से तप रहा है। जनता एसी व पंखों का सहारा लेकर भी गर्मी से निजात नहीं पा रहे है। वहीं संत दीपाई नाथ महाराज मानव जाति के कल्याण की चिंता है। ये संत प्रचंड गर्मी में भी नौ तपा तपस्या कर रहे हैं ताकि मानव जाति का कल्याण हो सके।






