द बोहराज ग्लोबल स्कूल में मनाया मातृ दिवस :गौ माता की प्रथम रोटी बैंक का किया शुभारंभ

May 13, 2023 - 20:13
 0
द बोहराज ग्लोबल स्कूल में मनाया मातृ दिवस :गौ माता की प्रथम रोटी बैंक का किया  शुभारंभ

हुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ 13 मई उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल में शनिवार को मातृत्व दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया इस पावन अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रेली निकालकर मनुष्य के जीवन में माता के महत्व को बताते हुए माताओं को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी 

इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती अनीता अवस्थी ने कहा कि दुनिया में सबसे ऊंचा दर्जा मां का होता है मां के सम्मान में हर दिन मां का सम्मान के लिए कम है जिसके पास मां है वह दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति है मा ही है  जो मनुष्य को मनुष्यता के सांचे में डालती है उसके पास सब कुछ है प्रत्येक मां बाप को अपने बच्चों के अधिक से अधिक समय देना चाहिए 
इस दौरान गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव को पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि  जन्म देने वाली मां गौ माता धरती माता गंगा माता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है द बोहराज ग्लोबल स्कूल द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार युक्त शिक्षा देने का जो कार्य किया जा रहा है जिसके चलते विद्यालय के बच्चों का 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम बेहतर बुलंदियों को छू रहा है वह काबिले तारीफ है

विनय बोहरा ने कहा कि प्यारे बच्चों आप ने स्कूल का नाम , अपने माता पिता नाम इस इंडिया के राजस्थान में सबसे बड़े ज़िला दौसा में जो नाम रोशन किया आप सभी को विद्यालय परिवार की ओर से आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी
इस दौरान स्कूल में गौमाता की प्रथम रोटी बैंक का शुभारंभ किया गया जिसमें बच्चे अपने घरों से टिफिन में रोटी लाकर प्रथम रोटी गौ माता को अर्पण करेंगे विद्यालय परिवार द्वारा गौ माताओं की सेवा की अनूठी पहल शुरू की गई है इस दौरान मां के प्यार से वंचित  बच्चों की माँ के रूप में स्कूल और टीचर्स माँ के रूप में आगे आये कहा माँ के जैसे ममता प्यार और व्यवहार को समाज के सामने लेके आये  आप सभी का व्यवहार माँ जैसा रहे विद्यालय निर्देशक  विनय बोहरा, सह निर्देशक  विकास बोहरा  के नेतृत्व में श्रीमती अनीता अवस्थी,सिरिश अग्रवाल सीमा शर्मा पल्लवी खंडेलवालसंगीता शर्मा, पिंकी शर्मा,कल्पना मेम, भावना शर्मा मंडावर ने स्कूली बच्चों द्वारा एक शानदार मातृत्व दिवस जागृति रैली को हरी झंडी देकर रवाना किय जिसको देखकर स्थानीय निवासी भी अपने अपने घरों से बाहर आए, और रैली में स्कूल का बच्चों के मां के प्रति समर्पण देखकर भाव विभोर हो गए, उनकी और देखने पर उनके चहरे पर तेज तथा आखों से अश्रु धारा बह रही थी।कार्यक्रम का समापन मंडावर की बहुत सारी माँ ओ के द्वारा गांधी चौक में किया गया।  समापन में बताय गया कि बिना मां के बच्चों की भी देख भाल स्कूल एक मां की ही तरह करता है और बच्चें के हर सुख दुख में साथ खडा रहता है

 रैली मेंसंगीता शर्मा, पिंकी शर्मा,कल्पना मेम, भावना शर्मासिरिश अग्रवाल सीमा शर्मा पल्लवी खंडेलवाल विद्यालय की तीनो ब्रांच प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नागर,  राजेश ,  पुनीत पांडेयमोहन अवनिश रवि विक्रम कपिल समस्त अध्यापक अध्यापिका सम्मिलित हुई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................