राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन :13545 प्रकरणों का किया निस्तारण
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 13 मई तालुका विधिक सेवा समिति महवा द्वारा न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें बैन्च 01 के अध्यक्ष अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, महवा आशुतोष गोसिन्हा (अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, महवा) एवं सदस्य (राजस्व मामले) हरकेश मीना, तहसीलदार, महवा एवं सदस्य रतन चंद्र शर्मा, पैनल अधिवक्ता तथा द्वितीय बैच की अध्यक्ष श्रीमती छवि सिंघल, न्यायिक मजिस्ट्रेट महवा एवं सदस्य महेन्द्र कुमार शर्मा, पैनल अधिवक्ता रहे। इस लोक अदालत में महवा तहसील की भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि की शाखाओं से संबंधित ऋण सम्बन्धी प्रि-लिटिगेशन के 491 प्रकरणों एवं राजस्व के 12789 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा से किया गया तथा महवा स्थित तीनों न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से 265 प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाईश, राजीनामा आदि से निस्तारण किया गया । इस प्रकार कुल 13545 प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से करते हुये 16511889 रूपये (अक्षरे एक करोड पैसठ लाख ग्यारह हजार आठ सौ नवासी रूपये) की राशि का सैटलमेन्ट किया गया। इस अवसर पर महवा बार के विद्वान अधिवक्तागण ने बढ चढकर राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में भाग लिया और प्रकरणों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाई साथ ही इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारीगण ने भी बढ़ चढ़ कर लोक अदालत के कार्य का निष्पादन किया।
इस अवसर पर विद्वान अधिवक्ता धर्मसिंह राजपूत, गिरधर सिंह, ओम प्रकाश कुण्डारा, सत्यनारायण शर्मा, रामवतार सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया। बैंक प्रकरण निस्तारण में अशोक वशिष्ठ द्वारा बैंक ऑफ बडौदा, पीएनबी, बीआरकेजीबी बैंकों का प्रतिनिधित्व कर ज्यादा से ज्यादा सैटलमेंट कराया इसी कम में वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हई खां द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का प्रतिनिधित्व किया गया। हरि सिंह मीना विद्वान अधिवक्ता द्वारा यूको बैंक व अन्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सराहनीय सहयोग दिया गया।