भिंडर पंचायत समिति की बगड़ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास

Mar 10, 2022 - 06:15
Mar 10, 2022 - 19:26
 0
भिंडर पंचायत समिति की बगड़ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास
भिंडर पंचायत समिति की बगड़ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास

अविश्वास के लिए 23 मार्च को ग्राम पंचायत कार्यालय पर बैठक और मतदान

उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) मेवाड़ की बहुत चर्चित वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर अविश्वास पेश हुआ है। इस बार अविश्वास भिंडर पंचायत समिति क्षेत्र की बगड़ ग्राम पंचायत की सरपंच पूजा चौबीसा के खिलाफ आया है। सरपंच के खिलाफ अविश्वास ग्राम पंचायत के उप सरपंच सहित 8 वार्ड पंचों ने पेश किया है। इसके लिए 23 मार्च को ग्राम पंचायत कार्यालय मैं एक मतदान होगा।

  • सरपंच से ज्यादा पूर्व सरपंच के दखल देने से थे नाराज

बगड़ ग्राम पंचायत के उपसरपंच दिलीप कुमार मीणा सहित आठ वार्ड पंचों द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का मुख्य कारण पदस्थापित सरपंच पूजा चौबीसा से ज्यादा पूर्व सरपंच चंपालाल शर्मा का पंचायत में हस्तक्षेप से नाराज थे चंपालाल शर्मा वर्तमान सरपंच पूजा चौबीसा का काका ससुर है इसके अलावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार ,वार्ड पंचों के बिना सहमति के अपनी मनमर्जी से कार्य करवाने के आरोप भी है।

  • 4 महिला वार्ड पंच सहित पांच सदस्यों ने पेश किया प्रस्ताव

सरपंच पूजा चौबीसा के खिलाफ 4 महिला वार्ड पंच सहित आठ सदस्यों ने जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष के समक्ष 25 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। जिसमें दिलीप कुमार मीणा, भैरू सिंह शक्तावत, लोगर रावत, महेंद्र सिंह राठौड़, महिला वार्ड पंच जमना देवी, सीमा मीणा, आशा मेघवाल, सुगना बाई शामिल है।

  • 23 मार्च को होगा अविश्वास पर मतदान

अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष ने अविश्वास पर मतदान के लिए 23 मार्च निश्चित की है। 23 मार्च को सुबह 11:00 बजे बगड़ ग्राम पंचायत कार्यालय पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने के बाद सहमत होने पर अविश्वास पर मतदान करेंगे, जिसमें कुल वार्ड पंच तीन चौथाई सदस्य विरुद्ध होने पर सरपंच को अपना पद गंवाना पड़ सकता है।

  • सरपंच को हटाने के लिए तीन चौथाई सदस्यों की जरूरत

बगड़ ग्राम पंचायत में कुल 9 वार्ड पंच है ।सरपंच के खिलाफ 2 वर्ष के कार्यकाल के बाद अविश्वास पेश किया जा सकता है अविश्वास को पारित करवाने के लिए कुल वार्ड पंच के तीन चौथाई सदस्य होने चाहिए, तभी प्रस्ताव पारित होकर सरपंच को अपना पद छोड़ना पड़ता है। यहां 9 सदस्यों का तीन चौथाई के अनुसार 7 सदस्य की आवश्यकता होगी। लेकिन अविश्वास 8 सदस्यों द्वारा पेश किया गया, जिससे पारित होने की पूर्ण संभावना है। वही केवल एक मात्र वार्ड पंच प्रकाश माली इस अविश्वास में शामिल नहीं हुए हैं वह सरपंच के समर्थन में है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है