257 वां विशाल निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का 25 अप्रैल को होगा आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी )स्वामी संत हिरदाराम पुष्करराज के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन से जीव कल्याण सेवा समिति रजि. के सहयोग से सहाय हास्पिटल के तत्वावधान में 257 वां विशाल निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन 25 अप्रैल गुरुवार को अर्जुन हास्पिटल 40 फुटा रोड खैरथल में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में मोतियाबिंद के आपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बबीता,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ जमना दास आहूजा अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में मरीजों को दवाइयां, नजर के चश्मे,कम सुनने वालों को कान की मशीनें फ्री दी जाएगी।जिन मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया जाएगा उन मरीजों को जयपुर ले जाया जाएगा जहां डाक्टर सहाय व उनकी सहयोगी टीम द्वारा निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। मरीजों का रहना, खाना, पीना बिल्कुल फ्री रहेगा।






