पेयजल समस्या निस्तारण को लेकर राजगढ़ टहला सड़क मार्ग पर लगा रहा ढाई घंटे तक जाम
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़-टहला सड़क मार्ग स्थित ग्राम खरखड़ा में पेयजल समस्या को लेकर महिलाओ ने पानी के खाली बर्तन रखकर व कटीली झाड़ियों को रखकर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। समझाईश के प्रयास किये लेकिन महिलाएं अपनी मांगों को तुरंत निस्तारण के लिए अड़ी रही। जाम लगने के करीब 1 घण्टे बाद प्रशासन व जलदाय विभाग के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने काफी समझाईश व आश्वासन देकर करीब ढाई घण्टे बाद जाम को खुलवाया। जाम लग जाने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलदाय विभाग के एईएन नवीन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण योजना के अंतर्गत ग्राम खरखड़ा में बोरवैल के लिए विधुत लाइन किन्ही लोगो द्वारा लाइन नही खीचे जाने दी जा रही थी। इस सम्बंध में प्रशासन को पत्र लिखे जा चुके थे। लेकिन ग्रामीणों ने आज लाइन खिंचवा कनेक्शन की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसको लेकर मौके पर ही विधुत विभाग की टीम बुलवाकर कार्य शुरू करवा दिया गया। वही ग्रामीणों के लिए मौके पर पानी का टैंकर मंगवाया। इस मौके पर तहसीलदार विनोद शर्मा, नायब तहसीलदार छोटेलाल मीना, एएसआई सूरजमल मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता