घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती एवं विद्युत सब स्टेशन स्थापित करवाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुंडावर (देवराज मीना) नीमराना उपखण्ड के घीलोठ औद्योगिक एसोसिएशन के महासचिव राजा सोनी के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने नीमराना उपखण्ड अधिकारी पंकज बडगूजर को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया की घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में 220 केवीए सब स्टेशन की आवश्यकता है जिसके लिए रीको द्वारा भूमी का आवंटन भी कर दिया गया है लेकिन आज तक विद्युत विभाग ने 220 केवीए सब स्टेशन बनाने की जहमत नहीं उठाई है।साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी लगभग बाधित रहती है।वहीं विद्युत विभाग के पास तकनीकी खराबी आने पर आवश्यक स्पेयर पार्ट्स जैसे ब्रेकर सीपीटी आदि स्टॉक में नहीं होते हैं। 132 केवी सब स्टेशन शाहजहांपुर में ब्रेकर व 500 अम्पीयर सीटीपीटी पिछले 5 दिन से खराब है जो आज तक नहीं बदली जा सकी है जिससे औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन में भारी हानि उठानी पड़ रही है क्योंकि कच्चा माल जब मशीनों में चलता है और अचानक से विद्युत कटौती हो जाती है तो कच्चा माल मशीनों में ही रुक जाता है जिससे कच्चा माल तो बेकार होता ही है साथ ही उद्योगों में लगी इकाइयों के भी खराब होने की संभावना होती है।एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जाने एवं विद्युत विभाग के पास आवश्यक स्पेयर पार्ट्स को स्टॉक में रखने की मांग की है।जिससे कि तकनीकी खराबी आने पर शीघ्रता से उद्योगों को निरंतर विद्युत आपूर्ति करवाई जा सके। इस दौरान एसडीएम पंकज बडगूजर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।