केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने किया डॉ. राठौड़ का स्वागत

Jul 10, 2024 - 22:43
 0
केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने किया डॉ. राठौड़ का स्वागत

मकराना (मोहम्मद शहजाद) केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को प्रदेश के प्रसिद्ध होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ. मनोहर सिंह राठौड़ का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। वे मंगलवार को मकराना क्षेत्र के दौरे पर रहे थे। इस अवसर पर करणी इन्द्रेश माता मन्दिर के महन्त एवं पूर्व सरपंच गेहडा कला भेंरूदान सिंह रत्नु ने केन्द्रीय मंत्री चौधरी व पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया को अवगत कराया कि डॉ. राठौड़  द्वारा पिछले तेतीस वर्षों से लगातार प्रदेश की राजधानी जयपुर में पांच चिकित्सा केन्द्रों सहित मकराना के नौ चिकित्सा केन्द्र, बोरावड़ के दो चिकित्सा केन्द्र, फुलेरा, नरेैना, रेनवाल, मंढा भीमसिंह, किशनगढ़, जौबनेर, कुचामन, नावां, मारोठ, गच्छीपुरा तथा लीचाणा आदि शहरों में विभिन्न सेवा संस्थाओं के आर्थिक सहयोग से संचालित नि:शुल्क होम्योपेथिक चिकित्सालयों के माध्यम से प्रतिदिन सभी प्रकार के रोगों से पीड़ित तीन सौ से पांच सौ रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ ही नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अलग अलग सेवा केन्द्रों पर सभी प्रकार की दवाओं व उपचार से निराश हो चुके रोगियों को सभी प्रकार के रोगों के लिए होम्योपेथी की चमत्कारी चिकित्सा पद्दत्ति से उपचार दिया जा रहा है, ऐसे में डॉ. राठौड़ द्वारा अब तक उपचार दिये गए रोगियों की सम्भावित संख्या लगभग पचास लाख तक पहुंच गई है, जो कि होम्योपेथी में एक कीर्तिमान है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री चौधरी की डॉ. राठौड़ के साथ संक्षिप्त वार्ता के दौरान डॉ. राठौड़ ने बताया कि होम्योपेथी में प्रत्येक रोग की असरदार दवाएं उपलब्ध है तथा जो रोगी एलोपैथी या अन्य चिकित्सा पद्दत्ति से निराश हो चुके है, उन्हें होम्योपेथी चिकित्सा पद्दत्ति से चमत्कारी लाभ मिले है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................