प्री डी. एल. एड. परीक्षा के आवेदन में संसोधन हेतु अंतिम अवसर
भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर, 10 जुलाई। प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करने हेतु वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा सार्वजनिक हित में प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 के आवेदन में संसोधन का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी केटेगरी, जेंडर व जन्मतिथि में कोई संशोधन है वह 10 जुलाई से 13 जुलाई 2024 तक आवश्यक दस्तावेज मय 100 रूपए शुल्क के साथ संसोधन कर सकते हैं। प्री डी. एल. परीक्षा 30 जून 2024 को हुई थी जिसमें राज्य के 1917 परीक्षा केन्द्रों पर 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमे से 5 लाख 95 हजार 47 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। सह-समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया की शीघ्र ही प्री डी. एल. एड. परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जायगा। परिणाम शीघ्र ही जारी करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों का निवारण कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है।