पर्यावरण अमृत महोत्सव के तहत हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय लाल कोठी जयपुर के तत्वाधान मे किया गया पौधेरोपण
जयपुर. (रितीक शर्मा ) हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय लाल कोठी जयपुर के तत्वाधान मे पर्यावरण अमृत महोत्सव कार्यक्रम बस्सी व आंधी ब्लॉक मे ब्लॉक प्रभारी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त, जयपुर संभाग, मनोज कुमार त्रिवेदी के निर्देशानुसार पर्यावरण अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आह्वान एक पेड मां के नाम और एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत पर्यावरण अमृत महोत्सव मे पेड़ पौधे लगाए गए। जिला सचिव चौथमल कुमावत व आयुक्त सुमन शर्मा ने बताया की जिला संगठन आयुक्त रुपेश कुमार मीणा, व अजय कुमावत के सानिध्य मे विद्यालयों, महाविद्यालय, गार्डन, गोचर भूमि, मंदिरों आदि मे कब बुलबुल, स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स द्वारा लगभग पांच सो पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी खूबचंद वर्मा आंधी (सहायक जिला आयुक्त) , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंधी प्रधानाचार्य जगदीश नारायण गुर्जर,ज्योति पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल मे स्काउट मास्टर राजेंद्र शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखावाला बस्सी गाइड कैप्टन पायल सोनी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झर बस्सी प्रधानाचार्य ललिता गुर्जर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीतला रायसर आंधी स्काउट कैप्टन रंजीत मीणा,के नेतृत्व मे पेड़ पौधे लगाए गए।