गौतस्कर पहाड में 20 गौवंश छोड कर फरार,पुलिस कर रही है तलाश
पहाड़ी ,डीग
पुलिस की नंदी एंटीवायरस जैसे अभियान के बावजूद मेवात में गोतस्करी जैसा अपराध का कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को पुलिस की सर्तकता ने दो दर्जन गौवंशो की हत्या होने से बचा लिया है।
पहाड़ी पुलिस ने मुखविर खास की सूचना पर नीमली व खरबड के पहाड की तलहटी में 20-25 गौवंश को गौतस्कर तस्करी के लिए पैदल-पैदल हरियाणा बॉर्डर बडेड की तरफ लेकर जा रहे है।पुलिस ने समय रहते हुए हत्या होने से 12 नर व 8 मादा गौवंश को जीवित बचा लिया है। जबकि गौतस्कर पुलिस दल को देखकर गौवंश छोडकर पहाडो का फायदा उठाकर भाग जाने मे सफल हो गए है। पुलिस ने गौंवश को गौशाला भेजकर गौवंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गौतस्करो की तलाश शुरू कर दी है।
इनको किया नामजद पुलिस ने गौंवश जप्त कर गोैवंध अधिनियम के तहत जुबेर पुत्र रूजदार, पटवारी पुत्र अनसार मेव निवासी फोंदावास हरियाणा,मुब्बा उर्फ मुबारिक पुत्र श्योसिंह, समयदीन,साहिर पुत्र मल्लू,सम्मू उर्फ समयदीन पुत्र मल्लू,कासम पुत्र मल्लू,साहुन पुत्र शेर खॉ निवासी खरबड,फज्जर पुत्र नामालूम निवासी सोमका, मौसम पुत्र नूरू निवासी घाटमीका थाना पहाड़ी,मूसा एंव पप्पी इत्तन पुत्र रज्जाक कसाई निवासी बडेड हरियाणा के रूप में पहचान कर नामजद किया गया है।
ये थी टीम सुल्तानसिंह एएसआई डीएसटी,रामावतार एएसआई क्यूआरटी टीम,वृताधिकारी गिर्राज मीणा व श्रीमान वृताधिकारी गिर्राज मीणा, विजयसिंह थाना प्रभारी गोपालगढ,चालक सतवीर सिहआदि मोजूद थे।