सीसी रोड बनते ही वार्डवासियों के चेहरे पर दिखी खुशी, पार्षद का जताया आभार
तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे वार्ड नंबर 25 में एक जर्जर सड़क का वर्षा बाद मंगलवार से सीसी रोड करना शुरू कर दिया गया। सीसी रोड बनते ही वार्ड के लोगों की चेहरे पर खुशी देखी गई। वही वार्डवासियों ने पार्षद दारमी देवी सुथार का आभार जताया ।
बता दें कि चक्की गली वागरवास गली के वार्ड क्रमांक 25 स्थित गली में कई जगहों पर गढ्ढे हों गए थे। इससे आम जनता सहित स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती थी।
पानी भर जाता से गढ्ढे नहीं दिखने का कारण लोग हादसे के शिकार भी हुएं हैं। कंई दिनों से कस्बे वासियों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी जो आज पूरी हो गई। सीसी रोड बनते ही कस्बे वासियों के चेहरे पर खुशी देखी गई। लोगों के वार्ड 25 के पार्षद दारमी देवी सुथार का आभार जताया है।
पार्षद सुथार ने बताया कि लंबे समय से जर्जर सड़क की वार्ड वासियों की बार बार लिखित व मौखिक शिकायत आती थी पार्षद ने नगरपालिका द्वारा चक्की गली वागरवास गली स्थित में डेढ़ इंच की पाइप लाइन डाली हुई थी पर वार्ड में जलापूर्ति नहीं होती थी पर पार्षद ने तीन इंच की पाइप की पेयजल आपूर्ति का कार्य किया व संपूर्ण वागरवास गली में नया सीसी रोड निर्माण किया गया।