राजस्थान में जूडो चैंपियनशिप पर भीलवाड़ा का दबदबा
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) 68 वी राज्य स्तरीय (14वर्ष )जूडो प्रतियोगिता कांवट ( सीकर ) में हाल में हुई प्रतियोगिता में श्रीराम व्यायामशाला पुर के पहलवानों ने दोनों वर्ग छात्र/ छात्रा में 6 गोल्ड ,4 सिल्वर ,1 ब्रांज मेडल जीतकर दोनों चैंपियनशिप पर कब्जा किया, जूडो कोच चेतन चौबे ने बताया की छात्र वर्ग जूडो में यश गुर्जर 25 kg में गोल्ड मेडल, धर्मेश आचार्य 35 kg में गोल्ड मेडल जीता,शुभम आचार्य 40 kg में गोल्ड मेडल, विष्णुकुमार 45 kg में सिल्वर मेडल, गोविन्द आचार्य 50 kg में सिल्वर मेडल, राहुल खारोल +50 kg में गोल्ड मेडल बालिका वर्ग में वैदिका विश्नोई 32 kg में सिल्वर मेडल, आरतीआचार्य 36 kg में ब्रांज मेडल, भावना विश्नोई 40 kg में गोल्ड मेडल,रिंकू गुर्जर 44 kg में गोल्ड मेडल मोनिका राजोरा ने प्लस 44 Kg में सिल्वर मेडल जीत कर दोनों वर्गो छात्र व छात्राओं ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर राजस्थान में जूडो चैम्पियनशिप पर कब्जा कर श्रीराम व्यायामशाला व अपने गांव पुर व भीलवाड़ा जिले का दबदबा कायम रखा ।
उनके छात्र दल प्रभारी किशन लाल जाट व प्रशिक्षक भगवती लाल शर्मा, जगदीश राजोरा, प्रकाश राजोरा रहें तथा छात्रा दल प्रभारी संगीता व्यास व प्रशिक्षक रेखा त्रिवेदी रही। इस अवसर पर व्यायामशाला के उस्ताद गिरीराज चौबे व जिला जूडो कोच चेतन चौबे व देवी लाल खारोल , शिवलाल खारोल ,बाबु लाल गाडरी,मनोज चतुर्वेदी ,पुष्कर राजोरा ,रमेश गुर्जर ,यश कुमार खोईवाल ,राजेंद्र आचार्य ,विशाल आचार्य, लोकेश विश्नोई, हिम्मत चौबे ,आसकरण जाट, सुरेश । कुमार, उदय लाल, मनोज , परसराम , मुकेश ओर सीनियर जूनियर जूडो खिलाड़ीयों ने सभी पदक जीतने वाले पहलवानों को बधाइयां दी