अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा ने छापरीखेड़ा विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में छापरी खेड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ! इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा सोमानी को शिक्षा के क्षैत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब की भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ.चेतना जागेटिया एवं जिलाकार्यकारिणी सदस्या सुचिता कोगटा उपस्थित थे।
क्लब की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 500 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ! इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने " गुरु महिमा " पर गीत गाकर विधार्थियों को भावविभोर कर दिया एवं जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया तथा जिलाकार्यकारिणी सदस्या सुचिता कोगटा ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन व नारों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया ! सम्मान कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत विधालय की प्रधानाचार्या सीमा सोमानी ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब के पदाधिकारीगणों द्वारा सरस्वती माता के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया !