ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंडावर द्वारा धरना प्रदर्शन

मुंडावर (देवराज मीणा)
जिला खैरथल तिजारा के उपखंड कार्यालय मुण्डावरमे प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुण्डावर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध की गई अनर्गल टिप्पणी और अभद्र भाषा के प्रयोग के विरोध में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस मुंडावर के अध्यक्ष अखिलेश कौशिक,जिला पार्षद भीमराज यादव, पूर्व अध्यक्ष कीमत राय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गंगा राम पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा चिरूनी, बाबुलाल हुड्डा, सरदार सिंह गुर्जर,शहर अध्यक्ष मोहर सिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष नेमीचंद गुवारिया, जगन्नाथ यादव, सुशीला रामवतार, प्रेम देवी, विक्रम सिंह यादव,हबी सिंह,नागराज शर्मा, हंसराज यादव, रोहिताश्व यादव, महावीर शर्मा, जितेन्द्र कौशिक, केशव सिरोहीवाल, अविराज यादव, अमन , शिवलाल मीणा, योगेश यादव सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






