मेवात के अपराधिओं मे विश्वास, आमजन मे भय का वातावरण: अपराधिओ की पार्टी मे शामिल पुलिस अधिकारी लाईन रवाना

मेवात के थानो में अपराधीओं को सरंक्षण देने का मामला प्रकाश मे आया है।पहाडी थाना फिर विवादो के घेरे में गाधानेर गांव में अपराधियो के बीच थाने का एक पुलिस अधिकारी व 112 का चालक बैठा हुआ है। जिसकी आवभगत किए जाने की  विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। गांव मे शादी समारोह में नाचगाना होना था।मामला संज्ञान मे आने पर थाने के एएसआई को मौखिक आदेश से लाइन के लिए रवाना कर दिया गया हैे।

Oct 27, 2024 - 13:28
Oct 27, 2024 - 18:59
 0
मेवात के अपराधिओं मे विश्वास, आमजन मे भय का वातावरण: अपराधिओ की पार्टी मे शामिल पुलिस अधिकारी लाईन रवाना

पहाड़ी (डीग)-मेवात के थानो में अपराधीओं को सरंक्षण देने का मामला प्रकाश मे आया है।पहाडी थाना फिर विवादो के घेरे में गाधानेर गांव में अपराधियो के बीच थाने का एक पुलिस अधिकारी व ११२ का चालक बैठा हुआ है। जिसकी आवभगत किए जाने की  विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। गांव मे शादी समारोह में नाचगाना होना था।मामला संज्ञान मे आने पर थाने के ए.एस.आई को मौखिक आदेश से लाइन के लिए रवाना कर दिया गया हैे।
पुलिस ने अपराधियो के खिलाफ नंदी प्रहार, एंटीवायरस जैसे नाम देकर अपराध समाप्त करने के लिए अपराधियो की धरपक्कड के लिए अभियान चला रखा है।जिसमे पुलिस को कामयावी भी मिली है। तो अपराधियो मे भय भी व्याप्त हुआ था। लेकिन मेवात में ठगी  के कारोबार को लेकर ठगो से सांठगाठ का खेल पुलिस ने शुरू कर दिया है। जिससे अपराधियो के हौसले बुलंद है । जिसमे एक पहाड़ी थाने का ए.एस.आई देवेन्द्र सिह गांधानेर गांव मे देर रात्रि अपराधियो के बीच बैठा हुआ है।अन्य मुकदमो मे नामजद आरोपी भी बेठे हुए है। जिसकी ठग गिरोह आवभगत करने मे जुटता दिखाई दे रहा है।हालांकि जी- एक्सप्रेस इस तरह के वायरल विडियो की पुष्टि नही करता है।।।इसी तरह का मामले का एक विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस तरह पूर्व में सावलेर गांव का मामले मे गिरफ्तारी को लेकर मारपीट का मामला गर्माया रहा है।उससे पूर्व कठोल का मामला चर्चा का विषय बना रहा है। हाल मे ही एक टी.वी चेनल पर एक मुखबिर के साथ पुलिस के आलाधिकारी का मामला सुर्खीयो मे रहा है। 
गांधानेर गांव का देर रात्रि विडियो वायरल होने के बाद एक अधिकारी ने  स्टाफ को लताड लगाने की चर्चा जोरो पर शुरू हो गई।पहाड़ी थाना प्रभारी ने मौखिक आदेश से ए.एस.आई देवेन्द्र सिह को लाइन के रवाना कर दिया है।

गांधानेर मे एक पुलिस अधिकारी,व गाडी का चालक का विडियो

ये है मामला - गांधानेर मे अपराधीओ के यहॉ शादी समारोह था।जहॉ नाच गाने मे सभी वाछित आरोपी आने थे। समारोह मे किसी प्रकार विवधान नही हो उसके लिए पुलिस से सम्र्पक कर घर बुलाया गया। जिसमे ए एसआई देवेन्द्र सिह मय 112 के चालक के गांधानेर पहुचे। उस समय अन्य मुकदमो वाछित आरोपी भी मोजूद बताऐ गए।जहॉ पुलिस की आवभगत कर  सेवा पानी से नावाजा गया। जिसकी विडियों किसी ने बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दी।जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है।
इनकी कहन
थाना प्रभारी बनी सिह का कहना है हॉ एक ए.एस.आई को मौखिक आदेश पर लाइन रवाना कर दिया गया है। वायरल विडियो का मामला जॉच का विषय है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ