आजाद क्रिकेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र नारायणपुर के बड़ा गांव स्थित गिठोकर स्टेडियम में बुधवार को आजाद क्रिकेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें आयोजनकर्ताओं ने बताया कि 24 दिसम्बर मंगलवार को शुरुआत हुई टूर्नामेंट हर वर्ष की भांति नववर्ष के उपलक्ष्य में फाईनल समारोह
का आयोजन हुआ
आजाद हिल्स डेवलपमेंट कमेटी द्वारा आयोजित आजादपुर कब बड़ा गांव ने नारेडा को हराकर जीता:-आज बड़ा गांव के खेल मैदान में आजाद हिल डेवलपमेंट कमेटी द्वारा आयोजित आजादपुर क्रिकेट प्रतियोगिता बड़ा गांव ने नारेडा को हराकर 51000 पर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया तथा उपविजेता नारेडा को रूप विजेता नारेडा को ट्रॉफी व 25000 आजाद हिल डेवलपमेंट कमेटी बड़ा गांव द्वारा दिया गया इस दौरान समापन समारोह के मुख्य अतिथि युवा नेता राकेश दायमा रहे इस मौके पर दायमा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों का नशे व अपराध से दुर रहकर खेल-कूद से जुडा रहना चाहिए जिससे न केवल शरारिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है साथ ही विशिष्ट अतिथि किसान नेता विक्रम यादव आरटीओ धर्मपाल सिंह ,बिलाली सरपंच प्रतिनिधि हंसराज दौराता , शिक्षाविद पी.सी. दायमा, संबोधित करते हुए विक्रम यादव पुरुषार्थ ने कहा कि खेल युवा निर्माण का सबसे मानक माध्यम है तथा युवाओं को बलशाली और चरित्रवान बनने में सहायक है। इस दौरान सभी अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम व मैन ऑफ दा मैच व मैन ऑफ दा सीरीज पाने वाले सभी खिलाङियों को आकर्षक ट्राफी व ईनाम राशि देकर शमानित किया
आजाद हिल डेवलपमेंट कमेटी द्वारा आयोजित आजादपुर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कमेटी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। समस्त ग्रामवासी सैकड़ो की तादाद किक्रेट प्रेमी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आजाद हिल्स डेवलपमेंट कमेटी द्वारा किए जा रहे नवाचार जैसे पौधारोपण, खेलकूद को बढावा व नशा मुक्ति जैसे अभियान
और नवाचार युक्त कार्यों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।