बाइक पर डोडा चूरा परिवहन करते एक गिरफ्तार
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पड़ेर पुलिस ने बाइक पर डोडा चूरा परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पंडेर थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे 148 डी पर दौराने नाकाबंदी सावर तिराहे के आगे जसवंतपुरा पर एक व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित रोककर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान मोटर साइकिल पर रखे एक कट्टे में तकरीबन 5 किलोग्राम डोडा चूरा मिला जिस पर शख्स को नाम पता पूछा तो अपना नाम कैलाश प्रजापत पुत्र जगन्नाथ जाति प्रजापत उम्र 50 वर्ष निवासी सुभाष नगर पुलिस थाना पंडेर होना बताया जिसको अवैध डोड़ा चूरा परिवहन करने पर मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना पहुंच प्रकरण दर्ज किया गया।