नीमराना ईओ की नियुक्ति का विरोध, टंकी पर चढ़ा प्रदर्शनकारी: एक घंटे तक समझाइश करते रहे अधिकारी, रद्द करना पड़ा प्रशासन को फैसला
राजस्थान के नीमराना में नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ की नियुक्ति के विरोध में एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया। कर्मपाल सिंह चौहान नाम के इस युवक ने जिला कलेक्टर द्वारा नूर मोहम्मद को कार्यवाहक ईओ नियुक्त किए जाने का विरोध किया।
कर्मपाल का कहना था कि नीमराना में पहले से ही विवादित जमीन का मामला चल रहा है और नूर मोहम्मद की नियुक्ति से इस मामले की कार्यवाही प्रभावित होगी। कर्मपाल ने चेतावनी दी कि यदि आदेश नहीं बदला गया तो वे आत्मदाह कर लेंगे।
करीब एक घंटे तक चली इस घटना में नीमराना पुलिस थाना प्रभारी राजेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सुरक्षा कारणों से पुलिस टंकी पर नहीं चढ़ी और फोन के माध्यम से ही युवक को समझाने का प्रयास किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। करीब एक घंटे के समझाइश के बाद प्रशासन ने आदेश में बदलाव किए जाने के बाद कर्मपाल सिंह को नीचे उतारा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।