26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं के वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में 10वीं के छात्र पर चाकुओं से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बयाना में एक निजी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुई हिंसक घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है, जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
बयाना के डिप्टी एसपी कृष्ण राज के अनुसार, गांव कारबारी स्थित एक निजी विद्यालय में 26 जनवरी को आयोजित समारोह में छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की वीडियो बनाने को लेकर दो छात्र समूहों में विवाद हो गया। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकुओं से हमला कर दिया।
सदर थाना एसएचओ कृष्णवीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव रसेरी के 19 वर्षीय मनीष प्रजापत को गिरफ्तार किया। हमले में घायल छात्र की पसलियों और जांघ पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।