अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया भाबरू थाने का निरीक्षण

कोटपूतली–बहरोड़, (28 फरवरी/भारत कुमार शर्मा) अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने शुक्रवार को भाबरू थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकरणों की पैडेंसी के बारे में पूछा और विभिन्न रजिस्टरों को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने अनट्रेस प्रकरणों में बरामदगी हेतु विशेष टीमों का गठन करने और चोरी के प्रकरणों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शस्त्रागार रिजर्व पुलिस लाईन से भौतिक सत्यापन करवाने एवं अवधि पार सामान को जमा करवाकर नया सामान प्राप्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्हें थानाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह गांवों का भ्रमण करें ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले आमजन और परिवादियों से मृदुल व्यवहार रखते हुये उन्हें धैर्यपूर्वक सुनें और उनकी ओर से प्रस्तुत शिकायतों और परिवादों पर शीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई करें। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु नियमित रूप से सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गुमशुदा व्यक्तियों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।






