चुनाव के समय मे प्रशासन सजक ,बाकी जनता अपने हाल पर बेबस

Oct 1, 2020 - 22:30
 0
चुनाव के समय मे प्रशासन सजक ,बाकी जनता अपने हाल पर बेबस

भीलवाड़ा,राजस्थान 
भीलवाड़ा जिले के पंचायती राज चुनाव , पंचायत समिति सुवाणा  में चौथे चरण में चुनाव 10-10-2020 को आयोजित होने जा रहा है । जिस में कल बुधवार को नामांकन हुआ ओर आज सभी पंच सरपंच उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह का इंतजार कर रहे हैं, चुनाव की तैयारियां भी होने लगी है गुरला विद्यालय में चुनाव करवाए जायेगे इस विद्यालय के बाहर पहले बहुत सी  झाड़ झंकार और झाड़ियां उग रही थी थी उस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया पर इस संबंध में कई बार पंचायत में भी सूचना दी गई परंतु  कोई कार्य नहीं किया अब चुनाव को नजदीक देख कर प्रशासन ने वहा से  झाड़ियों को साफ करवा दिया है , बहुत सी बार सुनने में आता है कि पंच सरपंच और प्रशासन चुनाव के समय की सक्रिय रहते हैं, यह कहावत ग्राम पंचायत गुरला में सटीक साबित करके प्रशासन ने बताया है , पहले यह झाड़ियां किसी को नहीं दिखी पर चुनाव आते हैं तुरंत कार्रवाई की गई

  • राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow