संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

गुरलां (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थिति वार्ड नं 13 रगसपुरिया मंशापूर्ण बालाजी के आज मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भीलवाड़ा से सिंगर सुनिल कुमार द्वारा किया गया इससे पहले परिसर की साफ-सफाई की ओर प्रसाद वितरण किया गया संगीत मय सुन्दर काड सुनने के गांव में महिलाओं व पुरूषों की के लिए मौजूद थे आयोजन कर्ता रगसपुरिया निवासी शंभुसिंह पुरावत ने बताया कि मंगलवार शाम 7.30 बजे मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में हुआ






