निजी बस का टायर फटने से बस पलटी, एक की मौत दर्जनों घायल

डीग जिले के नगर थाना अंतर्गत बिडगाव में बस का टायर फटने से कई लोग घायल हो गए जहां पर अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक रहने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया मृतक के बेटे सुमित कुमार ने बताया मृतक गोपाल उम्र 53 वर्ष निवासी अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र 80 क्वार्टर मोहल्ला अंबेडकर सर्किल के निवासी है और अलवर में गुरु कृपा में सफाई कर्मी का कार्य करते हैं कल वह बालाजी गए थे उनके साढू के मां का देहांत हो गया था उसके लिए वह लोग वहां पर फिरने गए थे तभी रास्ते में आते टाइम वह खेड़ली उनके किसी रिश्तेदार के रुक गए उसके बाद के नगर गये नगर से उनको अलवर की बस मैं बैठता था उसके बाद कल शाम को वह प्राइवेट बस में नगर से अलवर के लिए बैठे तभी बिडगाव के पास बस का टायर फट गया और बस पलट गई जिसमें कई सवारियां घायल हो गई जिनका नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया सोशल मीडिया से परिजनों को बुजुर्ग की सूचना लगी परिजन नगर के अस्पताल में पहुंचे जहां से गंभीर अवस्था के चलते घायल को घायल अवस्था में अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जहां पर घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
- अनिल गुप्ता






