नकली नमकीन बनाने पर कॉपीराइट का मामला दर्ज
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल शहर में नकली नमकीन बनाने वाली फर्म पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। इस संदर्भ में जुगल किशोर आहूजा निवासी गीता कालोनी दिल्ली ने मामला दर्ज कराया कि वह वी के होम साल्यूशन प्रा लि शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं और हमारी कंपनी हर प्रकार के नमकीन बनाती है। जिसमें नींबू परी नींबू नाम से एक उत्पाद है।जिसका कॉपीराइट हमारी कंपनी के पास है और गवर्नमेंट आफ इंडिया से रजिस्टर्ड है। खैरथल में इस नमकीन की कापी करते हुए नमकीन बनाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। जानकारी को कंफर्म करने के लिए हमने सोनपरी नींबू भुजिया इस्माइलपुर रोड खैरथल अलवर से टीआर फूड ग्रीन लैण्ड होटल के पीछे से 30 पाउच खरीदे और अपने असली वाली नींबू भुजिया से मिलान किया जो कि देखने में हूबहू है पर नकली है और खाने में टैस्ट अच्छा नहीं है व कंपनी के कॉपीराइट का मिसयूज करते हुए कंपनी व जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत और धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई ततारपुर थानाधिकारी अंकित कुमार को सौंपी है।