आरओ प्लांट के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई: पानी के टीडीएस की और गुणवत्ता की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट देने के लिए किया पाबंद
आसींद में खाद्य सुरक्षा का दल आरओ प्लांट की जांच करने के लिए पहुंचा। इस दौरान विभाग की टीम ने मौक से सैंपल लिए। जांच के दौरान पाई गई अन्य कमियों के बारे में इसको अवगत कराते हुए 7 दिन में सुधार कर रिपोर्ट करने के लिए पांबद किया है। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। दोनों RO प्लांट पर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा टीडीएस मीटर से पानी के टीडीएस की और गुणवत्ता की जांच की गई है, जो जांच में दोनों वाटर प्लांट पर पानी का टीडीएस सामान्य स्तर( निर्धारित सीमा) का पाया गया। खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी और दुर्गेश कुमार डीडवाना डेयरी प्रतिनिधि शामिल रहे।
- रूपलाल प्रजापति