एसीजेएम कोर्ट के बाहर पानी भराव व गंदगी ढेर का विरोध: अभिभाषक संघ ने अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश को नगरपालिका के खिलाफ सौपा ज्ञापन

झंडारोहण के दौरान अधिवक्ताओं को खड़े रहने तक की जगह नहीं

Aug 14, 2024 - 18:28
 0
एसीजेएम कोर्ट के बाहर पानी भराव व गंदगी ढेर का विरोध: अभिभाषक संघ ने अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश को नगरपालिका के खिलाफ सौपा ज्ञापन

रामगढ़ कस्बे के सिविल कोर्ट व एसीजेएम कोर्ट के बाहर करीबन एक महीना से चौक में बरसात व गंदे नाला का पानी भरा हुआ है । वही कोर्ट परिसर के जगह-जगह बाहर गंदगी का ढेर लगा हुआ है । अधिवक्ताओं को कोर्ट में जाने के लिए गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है । गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस है दोनों कोर्ट में झंडारोहण किया जाएगा लेकिन गंदे पानी के कारण झंडे के सामने खड़ी होने की जगह तक नहीं है । इसलिए बुधवार को दोपहर 3 बजे बाद अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं ने एसीजेएम कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मनोज फौजदार को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी की कल स्वतंत्रता दिवस पर्व है इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । लेकिन कोर्ट के बाहर भरे हुए गंदे पानी के कारण कोर्ट में झंडारोहण कैसे किया जाएगा ।

अधिवक्ताओं को पानी के कारण खड़े रहने तक जगह नहीं है । उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा कोर्ट के बाहर इंटरलॉकिंग ईट बिछाकर चौक का निर्माण किया गया जिसमें भारी अनियमित बरती गई तथा नियमानुसार पानी की निकासी करने के पश्चात निर्माण कार्य करना चाहिए था परंतु लाखों रुपए का गबन करते हुए बिना पानी की निकासी किए हुए निर्माण कार्य कर दिया गया । उसकी ऊंचाई चौक से ऊंची है जो तकनीकी दोस्ती से गलत निर्माण किया गया है इसी की वजह से न्यायालय परिसर के सामने शहर का सारा गंदा पानी आकर भर जाता है । गंदे पानी में से निकलते वक्त कई कर्मचारी व पक्षकार और अधिवक्ताओं के फिसलने से चोट लग चुकी है । इसकी शिकायत अधिवक्ता संघ के द्वारा कई बार नगरपालिका में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है । न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि नगरपालिका के खिलाफ नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी । सीनीयर अधिवक्ता सियाराम गुर्जर ने बताया कि कोर्ट के बाहर गंदे पानी की भरने की शिकायत अतिरिक्त न्यायाधीश मजिस्ट्रेट को की गई है । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभय मीणा ने आश्वासन दिया है कि 2 घंटे में ही पानी के निकास का कोई समाधान कर दिया जाएगा ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................