वैर थाना पुलिस की कार्यवाही: लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
वैर थाना पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी नेकराम उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। सहायक उप निरीक्षक भूरी सिंह ने बताया कि 27 जून 2024 को वैर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान भूपेन्द्र सैल्समैन शराब ठेका जीवद ने बताया कि हम दुकान का कैश लेकर ईका गाडी से वैर की तरफ आ रहे थे तो बावडी मन्दिर के पास में कुछ बदमाशों ने हमारी ईका गाडी के सामने अपनी ईको गाडी नम्बर आरजे05-यूबी-0538 को लगाकर ड्राईवर की बगल वाली सीट से एक बदमाश ने कट्टा दिखा रूकवाने का प्रयास किया। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता के उक्त ईको गाडी की तलाश में नाकाबन्दी की तो नाकाबन्दी के दौरान जगजीवनपुर से आगे लोहागढ केसर के कच्चे रास्ते में उक्त नम्बर की ईको गाडी जाती हुई दिखाई दी।
पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त गाडी का पीछा किया तो उक्त 4-5 बदमाश अपने आप को घिरा देख कर ईको गाडी को छोडकर जंगल की तरफ भाग गये। पुलिस द्वारा उक्त ईको गाडी की तलाशी ली तो उसमे 1 अवैध कट्टा 315 बोर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मोबाईल फोन मिला। पुलिस द्वारा उक्त अवैध कट्टा, मोबाईल फोन व ईको गाडी को जब्त फरार अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध थाने में मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे बदमाश गोपाल पुत्रश्री विजेन्द्र जाति भाट उम्र 24 साल निवासी हनुमान मन्दिर के पास बिजलीघर के सामने कस्बा रुदावल थाना रूदावल को गिरफ्तार किया गया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय