मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर 15 दिसंबर को भजन फाउंडेशन के बैनर तले होगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर 15 दिसंबर को भजन फाउंडेशन के बैनर तले बयाना सीएचसी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप की तैयारियों को लेकर गुरुवार को फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री भानुप्रताप सिंह राजावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने टोलियां बनाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रक्तदान करने के इच्छुक लोगों विशेषकर युवाओं से संपर्क कर उनकी सूची तैयार करने की बात कही। वहीं आमजन में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर करने को कहा। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और कॉलेज छात्र-छात्राओं से संवाद कर रक्तदान का महत्व बताने का निर्णय लिया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






