महात्मा ज्योति बा फुले व माता सावित्री बाई फुले को सम्मान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा आग्रह पत्र
भीलवाड़ा (राजस्थान) माली सैनी समाज भीलवाड़ा द्वारा देश मे बालिका शिक्षा की अलख जगाने वाले,किसानों,दलितों,पिछडो के मसीहा,सामाजिक कुरूतियो को समाप्त करने की लड़ाई लड़ने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले व प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले को सम्मान देने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री महोदय को ईमेल के माध्यम से आग्रह पत्र भेज कर इस दंपति को सयुक्त रूप से देश का सर्वोच्चय सम्मान भारत रत्न मिले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से अनुशंषा करने,इनकी प्रतिमा/तस्वीर राज्य के सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में लगाने का आदेश जारी करने,प्रदेश के हर जिले में एक राजकीय विद्यालय का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले व एक का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखने प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले का जन्मदिवस 3 जनवरी को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करने का आग्रह करते हुवे माली समाज संपति ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश कुमार माली,पार्षद प्रतिनिधि दौलत माली,नवयुवक मंडल सचिव सुमित माली,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि किशन कनवासिया,माली युवा संस्थान उपाध्यक्ष सत्यनारायण माली,विधि सलाहकार शोभलाल डाबी,युवा संस्थान उपाध्यक्ष कालू मोरी,मंडल सचिव धनराज माली द्वारा हस्ताक्षर युक्त आग्रह पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा।