टोल फ्री विधिक सहायता का मोबाइल वैन से किया प्रचार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार गुरुवार को मोबाइल वैन से तालुका विधिक से को तालुका विधिक सेवा समिति, राजगढ़ के पीएलवी सुबेन्द्र कुमार सैनी के ने न्यायालय परिसर से गांव अलेई, मुनपुर, कोठीनारयणपुर, टहला बाईपास, रेलवे स्टेशन, मेला चौराहा पुलिस थाना पुराना राजगढ़ आदि स्थानों पर आमजन को विधिक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार किया गया। साथ ही नालसा के टोल-फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नम्बर 15100 का प्रचार प्रसार किया।






