जीरे की उपज में देश की दूसरी सबसे बड़ी मंडी का दर्जा हासिल: रसिया सहित किर्गिस्तान में फैलाई अपनी महक

Apr 10, 2022 - 16:41
 0
जीरे की उपज में देश की दूसरी सबसे बड़ी मंडी का दर्जा हासिल: रसिया सहित किर्गिस्तान में फैलाई अपनी महक
जीरे की उपज में देश की दूसरी सबसे बड़ी मंडी का दर्जा हासिल: रसिया सहित किर्गिस्तान में फैलाई अपनी महक

मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) जीरो जीव रो बैरी रे - मत बाइजो म्हारा बीरा राजस्थान में प्रचलित यह कहावत अब मिथ्या साबित होने लगी है। देश में अपनी पहचान के झंडे गाड़ चुकी मेड़ता उपज मंडी का जीरा अब रसिया सहित किर्गिस्तान में अपनी महक फैला चुका है। जीरे की उपज में देश की दूसरी सबसे बड़ी मंडी का दर्जा हासिल करने को आतुर मेड़ता मंडी का जीरा विदेशी व्यापारियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। मेड़ता मंडी में जीरे की खरीद और मंडी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पहुंचे रूस और किर्गिस्तान के व्यापारियों का एक शिष्टमंडल मेड़ता क्षेत्र के जीरे की महक से इतना प्रभावित हुआ कि उन्होंने शीघ्र ही मेड़ता मंडी से जीरा आयात करने की इच्छा जाहिर कर दी। 
मेड़ता मंडी सचिव राजेंद्र कुमार भैया ने राजस्थान जी न्यूज़ से विशेष वार्ता में बताया कि जयपुर के भाषा अनुवादक मनीष कुमार के साथ मेड़ता आए किर्गिस्तान के सोनल शौकत और रसिया के मोहम्मद उमर ने मेड़ता क्षेत्र में पैदा होने वाले जिले की उत्तम क्वालिटी के बारे में चर्चा करते हुए जीरे की पैदावार से लेकर बाजार तक पहुंचने के प्रोसेस एवं मंडी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मेड़ता क्षेत्र के जिले की उत्तम क्वालिटी अब उसकी पहचान बन गई है यह पहचान ना केवल भारत बल्कि देश विदेश के कोने-कोने में मेड़ता और राजस्थान का नाम रोशन कर रही है। दूर देश के व्यापारी अब सीधे मेड़ता मंडी का रूप कर मेड़ता पहुंचने लगे हैं उन्होंने बताया कि शिष्ट मंडल द्वारा जीरे सहित अन्य फसलों की खरीद मेड़ता मंडी से कर आयात करने के लिए सरल एवं सार्थक प्रक्रिया की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। 
उन्होंने यह भी कहा कि मेड़ता मंडी के विदेशी व्यापारियों के मध्य हुई सकारात्मक वार्ता बड़े व्यापार की पहचान बन जाएगी। क्षेत्र के किसानों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि मेड़ता क्षेत्र का जीरा अब अपनी बहन से किर्गिस्तान और रशिया के नागरिकों के दिल पर राज करेगा। जीरे का यह व्यापार ना केवल मेड़ता मंडी की शोभा बढ़ाएगा मेड़ता में विदेशी निवेश की संभावनाओं को भी बल देगा। आपको बता दें कि देश की कुल उत्पादन का 28% जीरा की पैदावार राजस्थान में होती है। ऐसे में जीरे की राजस्थान में सबसे बड़ी मंडी के रूप में उभर कर आने वाली मेड़ता कृषि उपज मंडी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है । देखें तो राजस्थान की एक पुरानी कहावत है जो किसान जीरे की फसल को रिस्की मानकर उसकी खेती न करने की सलाह देते हुए अन्य किसानों से कहता है कि -

 जीरो जीव रो बेरी रे -  मत बाइजो म्हारा बीरा 

बदलते परिवेश में मेड़ता क्षेत्र के किसान जीरे की उत्तम क्वालिटी की पैदावार लेने के लिए यह रिस्क उठाने को तैयार दिखाई दे रहे हैं । मेड़ता मंडी का यह जीरा और विदेशों की रसोई के जायके में भी अपनी महक का परचम फेहराता नजर आ रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है