अवैध खनन ऑवरलोडिग नही रूकने से क्षुब्ध संत हरिबोल ने 12 जुलाई से शव यात्रा निकालकर पंचतत्व मे विलिन होने प्रशासन को दी चेतावनी

Jul 5, 2021 - 11:45
 0
अवैध खनन ऑवरलोडिग नही रूकने से क्षुब्ध संत हरिबोल ने 12 जुलाई से शव यात्रा निकालकर पंचतत्व मे विलिन होने प्रशासन को दी चेतावनी

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) बृज क्षेत्र में अवैध खनन हरे वृक्षो की कटाई, सरंक्षित वन खनन व अवैध रास्तो में होकर ऑवलोडिंग शिकायत के बाद नही रूकने से क्षुब्ध बाबा हरिबोलदास में सम्भागीय आयुक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर आत्मदाह शव यात्रा निकालने की चेतावनी दी है।
 पहाडी के भेसेडा पर्वत संत समाधी मन्दिर गिर्राज तेन्दुआ निवासी हरिवोलने बताया है कि 12 जुलाई  से भगवा वस्त त्याग कर सफेद कफन का कपडा मांगने  का कार्यक्रम शुरू कर यात्रा  प्रारम्भ की जावेगी।जो 13 जुलाई को बोलखेडा,,14 को पसोपा,15 को तोलिया बाबा परमदरा 16 को माडेरा पुलिस चोकी घीसा राम बाबा आश्रम,17 को हनुमान मन्दिर बोैरई,18 को जिला कलेैक्टर भरतपुर कार्यलय परिसर पहुचकर 19 सोमवार को पंचतत्व मे विलिन होने की चेतावनी प्रशासन को दी है। उनका कहना था पसोपा मे लम्बे समय से शाति पूर्ण ढग से धरना चल रहा है। प्रशासन व सरकार झूठे आश्वसान देती रही इससे क्षुब्ध होकर यह निर्णय लिया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................