अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री ने पक्षी मित्र अभियान के तहत पक्षियों हित में दाना पानी के लिए सरकारी दफ़्तरो में बाटे सकोरे
बदायूँ (यूपी/अभिषेक वर्मा ) भीषण गर्मी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री, चेयरपर्सन दातागंज नैना गुप्ता के पुत्र लक्ष्य गुप्ता नें अपनी नगर दातागंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दातागंज की टीम के साथ पशु पक्षी बचाओ अभियान चलाया इसी क्रम में दातागंज के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं में पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए सकोरा भेट किए, साथ ही लोगों से अभियान में सहयोग करने का आहवान किया। अभियान के तहत नगर मंत्री, चेयरपर्सन नैना गुप्ता के पुत्र लक्ष्य गुप्ता ने दातागंज विधानसभा 117 भाजपा कार्यलय प्रमुख भाजपा नेता ठा.अमित कुमार सिंह उर्फ़ रिंकू भैया एडवोकेट एवं दातागंज उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार के. के तिवारी, दातागंज कोतवाली इंस्पेक्टर अरिहंत सिद्धार्थ, मुख्य शाखा एसबीआई बैंक के मैनेजर, प्रधान लिपिक प्रियांशु सक्सेना दातागंज नगर पालिका परिषद सहित अन्य लोगों को सकोरा भेट किए, लक्ष्य गुप्ता नगर मंत्री नें कहाँ कि भीषण गर्मी लू चल रही है, बारिश नही होने से पशु-पक्षियों का जीवन यापन कठिन हो गया है। जिससे उनकी संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। हमें सामूहिक रूप से प्रयास की आवश्यकता है कि हम इन जीवों को बचाने के लिए आपस में एकजुट होकर प्रयास करें। इसी सामूहिक प्रयास से आज दातागंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने सकोरा अभियान चालाया है। मेरी सभी सें अपील है कि सभी लोग अपने घर के आसपास पशु-पक्षियों के लिए पानी एवं दाना रखकर मानवता का परिचय दे जिससे उनका जीवन बच सके,जिस प्रकार इस तपती धूप में मनुष्यों को पानी की इतनी आवश्यकता हो रही हैं। उसी प्रकार तो इन बेजुबानों को भी उतनी ही पानी की जरूरत होगी और इन बेजुबान पक्षियों के लिए सोचना उनके लिए दाना और पानी की व्यवस्था करना मानवता के नाते परम कर्तव्य होना चाहिए।