नौगावा लाखों भक्तों ने दंडोति लगाकर बाबा लालदास के टेका माथा, भक्तों को गर्मी से मिली राहत
नौगावा ,अलवर (छगन चेतिवाल)
मेवात के महान संत एवं सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक संत श्री 108 श्री बाबा लाल दास जी महाराज का दो दिवसीय विशाल मेला 21 व 22 जून को आयोजित किया गया। मेले का आयोजन मंदिर विकास समिति शेरपुर एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। हरियाणा,दिल्ली, राजस्थान,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए बाबा के धाम पहुंचे।। बाबा के हजारों भक्त नौगांवा लाल दास गेट से दंडोती लगाते हुए बाबा के दर पहुंचे। 21 जून को सांय 8.00 बजे सामूहिक आरती की गईं ।उसके बाद बाबा के भक्तो ने पाद प्रक्षालन किया और बाबा कि समाधि पर चादर चढाई।रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। 22 जून को बाबा लालदास का विशाल मेला भरा। जिसमें महिलाओं पुरुष बच्चों ने जमकर खरीददारी की।और झूलों का आनंद लिया।
अलवर सांसद कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने लिया बाबा का आशीर्वाद
अलवर सांसद एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव नौगांवा स्थित विजय कुमार जैन पूर्व प्रधान के निज निवास पहुंचे वहां समाजसेवी नितिन जैन का जन्मदिन मनाया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीतने पर धन्यवाद दिया उसके बाद बाबा लालदास मंदिर पहुंचे कल धोक लगाई