थाना समाधान दिवस में एसडीएम,सीओ नें सुनी जन शिकायतें, दिए आवश्यक निर्देश
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी : जनपद के कोतवाली दातागंज में 22 जून दिन शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ । इस दौरान कुल 11 फरियादी शिकायत लेकर कोतवाली पर लगे समाधान दिवस में पहुंचे। जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो गया। शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह,सीओ दातागंज के.के तिवारी द्वारा शेष शिकायतो का निस्तारण कर अगवत कराने को लेकर निर्देश दिए गए, बताते चले कि चुनाव अचार संहिता के चलते स्थगित चल रहा था थाना समाधान दिवस, शनिवार को लगभग तीन महीने के बाद शुरू हुआ यह थाना दिवस। दातागंज कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र 11 शिकायतें मिली, जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शनिवार को एसडीएम दातागंज व सीओ दातागंज ने थाना दिवस में संयुक्त रूप से शिकायतें सुनीं , इस दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना दिवस में राजस्व व थाना संबंधित 11 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। वही शेष बची शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर मौके पर भेजी गयी है। उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा। मेरे द्वारा निर्देश दिए गए है कि जो भी शिकायती पत्र आए , निष्पक्ष जांच करके निर्धारित समय के अंदर सभी मामलों को निस्तारित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बढ़ती न जाए। जो भी कर्मचारी अधिकारी थाना दिवस में मौजूद नहीं है उसके खिलाफ जवाब देही मांगी जाएगी। वही दातागंज सीओ के.के तिवारी ने कहा कि जो भी शिकायतें हैं उसको गंभीरता से सुना जाए, तुरंत उसके निस्तारण की व्यवस्था की जाए, जिससे फरियादी को बार-बार दौड़ना न पड़े, शासन की त्वरित न्याय की जो मंशा है , उसको पूरा होना चाहिए। फरियादी को तुरंत न्याय मिलना चाहिए, शासन की मंशानुसार फरियादियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण प्राथमिकता में होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। खासकर इस बात का विशेषतौर पर ध्यान दिया जाये कि कोई भी फरियादी एक ही समस्या के लिए थाना के चक्कर काटने को विवश न होने पाये। वही कार्यक्रम के दौरान दातागंज सी ओ के के तिवारी की अच्छी भाषाशैली के चलते फरियादी महिला प्रशंसा करती दिखी। थाना समाधान दिवस में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज अरिहंत सिद्धार्थ, इंस्पेक्टर क्राइम दातागंज के अलावा राजस्व व संबंधित विभागों के कर्मी मौजूद रहे।