स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा.) परियोजना की कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित

योजना का सार्थक प्रभाव आंकड़ों के अनुरूप धरातल पर भी परिलक्षित हो---जिला कलेक्टर

Aug 14, 2024 - 17:11
 0
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा.) परियोजना  की कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा सरकार द्वारा निर्देशित मापदंड अनुसार एसबीएम योजना की सभी गतिविधियों की सार्थक प्रगति आंकड़ों के सापेक्ष में ही धरातल पर भी परिलक्षित होना सुनिश्चित हो ! यह बात जिला कलेक्टर नमित मेहता ने  कलेक्ट्रेट में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) परियोजना की कार्यकारी परिषद बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही ! उन्होंने सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को योजना में संचालित कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण कर निर्धारित समयावधि में लक्ष्यानुरूप प्रगति के निर्देश दिए ! जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव शिवपाल जाट ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) परियोजना का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ! जिला कलेक्टर मेहता ने योजना के आंकड़ों पर असंतोष प्रकट करते हुए जिला समन्वयक दिनेश चौधरी को प्रत्येक ब्लॉक में 5 ग्राम पंचायतों को मॉडल रूप में स्थापित कर थर्ड पार्टी जांच करा रिपोर्ट प्रस्तुत करने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण केंद्र की स्वीकृति प्रस्ताव तैयार करने एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशन व समन्वय से  योजना कार्यों में विशेष रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए !

इन विषयों पर हुई चर्चा
इससे पूर्व बैठक में योजनान्तर्गत मॉडल विलेज, ओडीएफ ग्राम पंचायत, गोबरधन, एलडब्लूएम एवं एसडब्ल्यूएम, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी इत्यादि गतिविधियों और कार्यरत कार्मिकों के अनुबंध विस्तार, लंबित न्यायिक प्रकरणों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई ! 

इन विषयों पर निर्णय हुए पारित
बैठक में योजनांतर्गत कार्मिकों की नियुक्ति प्लेसमेंट एजेंसी से करने, लंबित कोर्ट प्रकरणों का निस्तारण, अनियमित मानदेय वृद्धि/एरियर वसूलने, योजना के कार्यों की प्रगति का भौतिक-वित्तीय सत्यापन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा उपरांत निर्णय पारित किए गए !

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यकारी परिषद के सदस्य सीएमएचओ सी.पी. गोस्वामी, सहायक कृषि निदेशक राजेंद्र कुमार पोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र पारीक, जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (लेखा) नरेंद्र कुमार तांतेड़, मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. आमेटा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागअधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह,
ग्रामीण विकास विभाग अधीक्षण अभियंता सी.एल. कोली, जलग्रहण अधीक्षण अभियंता एन.सी. अजमेरा एवं हिमांशु मंडिया, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग उपनिदेशक सत्यपाल, वरिष्ठ विधि परामर्शी वीणा अग्रवाल, परियोजना के प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्रीराम टेलर,  परियोजना एक्सपर्ट केदार प्रसाद शर्मा, महिला एवं बाल विकास उपनिवेशक राजकुमारी खोरवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................